कानपुर में कोविड-19 के संदिग्ध बुजुर्ग रोगी की मौत; डॉक्टरों को रिपोर्ट का इंतजार

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में गुरुवार को 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। कोरोनावायरस से संक्रमण से जुड़े लक्षणों के आधार पर परिजनों ने दो दिन पहले उसे हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया था। लेकिन बुधवार को हालत बिगड़ने पर उसे कोविड-19 वार्ड के आईसीयू में भर्ती किया गया था। अभी महिला के सैंपल की रिपोर्ट आई नहीं है। प्रशासन ने शव को सील कर परिजनों को सौंप दिया है, लेकिन उसे खोलने की मनाही की गई है। 


शहर की रहने वाली महिला रोग विशेषज्ञ की 60 वर्षीय मां दो दिन पहले मंगलवार को दिल्ली से आई थी। बुजुर्ग महिला को डायबिटीज होने के साथ ही सांस फूलने व सीने में जकड़न की शिकायत थी। डाक्टरों को महिला में कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर उसे कोविड 19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। इसके साथ ही महिला के सैंपल को लखनऊ जांच के लिए भेजा गया था। हैलट अधीक्षक आरके मौर्य के मुताबिक जब तक महिला की रिपार्ट नहीं आती है, कुछ नहीं कहा जा सकता है।