मेटल सेक्टर की 10 में 9 कंपनियों के शेयरों में उछाल, ऑटो सेक्टर में भी आई बढ़त; मारुति के शेयर 7.48% ऊपर चढ़े

शेयर मार्केट का दूसरे दिन लोगों के चेहरे पर फिर से खुशी लौट आई। आज बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, जो आखिर तक बनी रही। हालांकि, एक वक्त मार्केट में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। सेंसेक्स ने 692.79 अंक या 2.67% की बढ़त के साथ 26,674.03 पर और निफ्टी ने 190.80 अंक या 2.51% की बढ़त के साथ 7,801.05 पर कारोबार खत्म किया। बढ़ते हुआ बाजार का फायदा बीएसई के लगभग सभी सेक्टर को मिला। खासकर, मेटल सेक्टर में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) को छोड़कर अन्य सभी कंपनियां के शेयरों में बढ़त रही।


बीएसई मेटल सेक्टर में 2.32% तक बढ़त
बीएसई मेटल सेक्टर में शामिल 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों के शेयरों में 2.32% तक की बढ़त देखने को मिली। सबसे ज्यादा बढ़त नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड में रही। इसके शेयरों में 2.32% की बढ़त रही। वहीं, जिंदल स्टील के शेयरों में 2.09% की बढ़त रही। सबसे कम बढ़त टाटा स्टील के शेयर में 0.22% रही।