कोरोना वायरस की वजह से मजबूरी में ही सही, लेकिन लोग ऑनलाइन शॉपिंग को अपना रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में भारतीयों की खरीदारी पर असर पड़ना वाजिब है। वीकेंड पर मॉल, सुपर मार्केट और रिटेल शॉप पर जाकर खरीदारी करने वाले आज ऑनलाइन ग्रॉसरी आइटम आर्डर कर रहे हैं। रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RAI) के मुताबिक भारत में मॉडर्न रिटेल सेक्टर में करीब 60 लाख कर्मचारी काम करते हैं। इसमें से करीब 40 फीसदी यानी 24 लाख लोगो की नौकरी अगले 4 माह में कोरोना वायरस से जा सकती है। दरअसल 31 मार्च तक देशभर के ज्यादातर मॉल, सुपर मार्केट और अन्य मॉडर्न रिटले शॉप को बंद कर दिया गया है।
रिटेल सेक्टर की कमाई में 90 फीसदी की गिरावट
RAI के चीफ एक्जीक्यूटिव कुमार राजगोपालन ने कहा कि अगले 6 माह में रिटेल सेक्टर की कमाई 90 फीसदी तक घट सकती है। इसके चलते आरएआई ने सरकार से रिटेल सेक्टर के लिए राहत पैकेज की मांग की है। साथ ही राजगोपालन ने रिटेल सेक्टर के लिए कर्ज अदायगी में छूट और जीएसटी और अन्य करों में छूट का प्रस्ताव दिया है। RAI भारत के करीब 5 लाख स्टोर का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें वी-मार्ट, शॉपर्स स्टॉप, फ्यूचर ग्रुप और एवेन्यू सुपरमार्ट्स शामिल हैं, जिसे ग्रॉसरी चेन डी-मार्ट ऑपरेट करता है।
265 में से 116 रिटेल स्टोर बंद
हाइपरमार्केट बिग बाजार के ओनर फ्यूचर रिटेल ओनर्स ने कहा कोरोनावायरस की वजह से रेवेन्यू में गिरावट दर्ज की गई है। भारत में कोरोनावायरस के 341 मामले दर्ज किए गए है। देशभर में अब तक सात मौतें हो गई है। गुरुग्राम बेस्ड फैशन रिटेलर वी-मार्ट ने कहा कि 5 से 21 मार्च के दौरान रिटेल सेक्टर के रेवेन्यू में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। देशभर में शनिवार तक 265 में से 116 रिटेल बंद हो कर दिए गए हैं।